Sat. Nov 23rd, 2024

बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया ऐलान

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। मायावती ने आज पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि हमने राष्ट्रपति चुनाव में राजग की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है।मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी एनडीए या यूपीए की पिछलग्गू पार्टी नहीं है।

उन्होंने कहा. बहुजन समाज पाटी स्वतंत्र और निडर रहकर काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा. अगर कोई पार्टी देश के पिछड़े और उपेक्षित वर्ग के लिए काम करता है तो बहुजन समाज पाटी उसके साथ खड़ी रहेगी। फिर चाहे वो फैसला हमारे खिलाफ कितना भी नुकसानदेह क्यों ना साबित हो।मायावती ने कहा. बहुजन समाज पाटी का उद्देश्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करना है।

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेस में खास तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बहुजन समाज पाटी को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, हमारे विधायकों को तोड़ने का काम किया जाता है। मायावती ने कहा यूपी में बहुजन समाज पाटी के नेतृत्व में चार बार की सरकार ने हमेशा दलितों, शोषितों और वंचितों के हित में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *