Sun. Apr 20th, 2025

बांदीपोरा के युवक ने 500 मीटर कागज के रोल पर हाथों से कुरान लिखी

श्रीनगर: जम्मू.कश्मीर में बांदीपोरा के एक युवक ने सराहनीय उपलब्धि हासिल करते हुए 500 मीटर लंबे कागज के रोल पर हाथों से पवित्र कुरान लिखी है। फ्रंटीयर गुरेज के तुलैल इलाके के रहने वाले मुस्तफा-इब्न-जमील ने पिछले साल इस परियोजना पर काम करना शुरू किया था।
जमील ने कहाए ‘‘अक्षरांकन’’ (कैलीग्राफी) के लिए विशेष कला पेपर की व्यवस्था करने में मुझे दो महीने लगे। मुझे यह दिल्ली की एक फैक्टरी से मिला क्योंकि ये खुले बाजार में उपलब्ध नहीं था।फिर मैंने इसके लिए एक विशेष कैलीग्राफी स्याही का भी प्रबंध किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य इस साल जून में संपन्न हो गया था लेकिन अक्षरांकन के चलते इसमें तीन और महीने का समय लगा। जमील ने कहा, पेपर के किनारों का डिजाइन करने में करीब एक महीने का समय लगा।

मैंने इसे करीब 13 लाख बिंदियों के साथ डिजाइन किया। इसके बाद कागज के पूरे रोल पर लेमिनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि इस पूरी परियोजना को दिल्ली में पूरा किया गया जिसमें करीब ढाई लाख रुपये खर्च हुए। जमील ने कहा कि उनकी दिली इच्छा थी कि वह कुरान लिखें और इसके लिए अपनी लिखाई में सुधार लाने के वास्ते उन्होंने अक्षरांकन कला सीखी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उनके परिवार ने भी उनका भरपूर सहयोग किया।

Sources:PrabhaShakshi Samachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *