बागेश्वर: अंधेरे का फायदा उठाकर बच्चे पर झपटा गुलदार, गौरव का बायां पैर हुआ जख्मी
अभिज्ञान समाचार/ बागेश्वर।
बागेश्वर जिले में इन दिनो गुलदार स्थानीय लोगों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। रविवार देर शाम घर के पास खेल रहे एक बच्चे को गुलदार ने अकेला पाकर उस पर हमला बोल दिया। उसके बाएं पैर में गहरा घाव हुआ है। परिजन उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टर बच्चे का इलाज कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कठायत बाड़ा वार्ड में शाम के समय डांगन निवासी जीवन लाल का 9 साल का बेटा गौरव कुमार अपने भाई बहनों के साथ खेल रहा था। वहीं पास की झाड़ियों में मौजूद गुलदार बच्चे को अपना शिकार बनाने के लिए थाह लगाए बैठा था। अंधेरे का फायदा उठाकर गुलदार गौरव पर झपट पड़ा। गौरव की चीखें सुनकर आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे। और उसे गुलदार के चंगुल से छुड़ा लिया। गौरव की जान तो बच गई लेकिन उसका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है। आरओ श्याम सिंह करायत ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है वहीं स्थानीय लोगों ने गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है।