Fri. Nov 22nd, 2024

बागेश्‍वर: सुंदरढूंगा घाटी में ट्रेक पर गए चार पर्यटकों की मौत, कफनी ग्‍लेशियर में 20 पर्यटक लापता, द्वाली में भी 34 पर्यटक फंसे

अभिज्ञान समाचार/बागेश्वर।

भारी बारिश के बाद आई भीषण आपदा का कहर झेल रहे उत्तराखंड के लिए बुधवार का दिन कई ऐसी खबरें दे गया जो आम जनता के बीच चर्चा का विषय बनी रही। पहले ITBP के गश्ती दल के तीन पोर्टरों के लापता होने की खबरें आई तो कुछ मिनटों के बाद ही उत्तरकाशी के हर्षिल से हिमाचल ट्रेक पर गए 11 लोग लापता हुए। आज खबरें आ रही हैं कि बागेश्‍वर जिले के सुंदरढूंगा घाटी में ट्रेक पर गए चार पर्यटकों की मौत हो गई तो दो लापता बताए जा रहे हैं। साथ ही कफनी ग्‍लेशियर में ट्रेक के लिए गए 20 पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं। उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वहीं द्वाली में भी 34 पर्यटक फंसे हुए हैं। जिन्‍हें रेस्‍क्‍यू करने के लिए जिला प्रशासन आज अपनी दो टीमों को हेलीकॉप्‍टर के साथ भेजेगा।

बागेश्‍वर जिले के तीन स्‍थानों सुंदरढूंगा घाटी, कफनी और पिंडारी ग्‍लेशियर में पर्यटक ट्रेकिंग के लिए जाने जाते हैं। ट्रेकिंग का समय करीब 15 सितंबर से 15 नवंबर तक होता है। बताया जा रहा है कि सुंदरढूंगा घाटी में ट्रेक के लिए छह पर्यटक पोर्टर के साथ गए थे। जिनमें चार की मौत हो गई है और दो की कोई खबर नहीं है। यह जानकारी उनके साथ बतौर पोर्टर गए सुन्दरढूंगा से लौटे नेपाली युवक सुरेंद्र पुत्र हरक सिंह ने दी है। उसने बताया कि एक घायल समेत चार लोग खाती गांव वापस लौट आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *