Fri. Nov 22nd, 2024

बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपराः प्रेमचंद अग्रवाल  

ऋषिकेश। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो युवा एक सशक्त समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उक्त कथन आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ जनों को सम्मानित करने के बाद कही।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सेवानिवृत वरिष्ठ जनों एवं बुजुर्गों का माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित कियाद्य साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त कियाद्य इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजकल हमारी पीढ़ी भारतीय संस्कृति को भूल विदेशी संस्कृति अपना रही है। इस कारण बुजुर्ग माता-पिता, दादा-दादी के सम्मान में कमी आ रही है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि एक दिन हम भी बुजुर्ग होंगे। हम सभी को बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिएद्यउन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।वृद्धजन हमारी समाज एवं परिवार की धरोहर हैं, इनको संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी आईडीपीएल के अध्यक्ष एके मजमुदार, श्याम सिंह रावत, गुरुद्वारा सिंह सभा के उप प्रधान सरदार मंगा सिंह, सचिव परमजीत सिंह, सतवीर सिंह इंद्रपाल सिंह, मक्खन सिंह, ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल, सुंदरी कंडवाल, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, कमला नेगी, मधु भट्ट सदानंद यादव, माया घले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *