भर्तियों में धांधली को लेकर कांग्रेस का विधानसभा गेट पर धरना
देहरादून: विधानसभा सहित विभिन्न विभागों में हुई भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी विधानसभा के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में हुई नियुक्तियों पर फर्जीवाड़ा हुआ है। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार दरोगा भर्ती घपले की विजिलेंस के बजाए सीबीआई से जांच कराए।
उन्होंने यह भी कहा कि नए जिले के गठन की बात कहीं घपले से जनता का ध्यान हटाने के लिए तो नहीं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2015 में जब दरोगा भर्ती हुई उस दौरान वह गृह मंत्री थेए लेकिन यदि भर्ती में घपला हुआ है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सरकार को इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में गैरसैंण को जिला बनाए बिना कमिश्नरी की घोषणा की गई थी।