मरे लोगों की पसंदीदा डिश बनाती है ये महिला
अजब गजब : दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग हैं और उनकी अपनी-अपनी च्वॉइसेज़ हैं. किसी को कुछ इकट्ठा करने का शौक होता है तो किसी को कुछ. हां, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके शौक इतने अजीब होते हैं कि सुनने वालों को एक बार यकीन ही नहीं होता. एक ऐसा ही शौक अमेरिका की एक महिला को है, जो कब्रों पर लगे हुए टॉम्बस्टोन को पढ़ती है और अपने लिए नोट्स बनाती है.
कुछ लोगों को कब्रों को पर्यटन स्थल की तरह घूमने का शौक होता है, लेकिन अमेरिकन महिला का अजीबोगरीब शौक है. वो लोगों की कब्रों से पकवानों की रेसिपी इकट्ठा करती है और फिर उसे घर जाकर पकाती है. इस शौक के पीछे वो अपनी वजह बताती है. उसका कहना है कि वो इस तरह से इस दुनिया से गुजर चुके लोगों की ज़िंदगी को सेलिब्रेट करती है.
सालभर पहले लगा चस्का
लाइब्रेरी साइंस की छात्रा रह चुकीं रोज़ी ग्रांट ने करीब सालभर पहले ये अजीबोगरीब शौक पाला है. वो Congressional Cemetery के आर्काइव्स को देखने के लिए गईं. उन्हें यहीं पर पहली ग्रेवयार्ड कुकिंग रेसिपी मिली. ये रेसिपी स्प्रिट्ज़ कुकीज़ की थी, जिसमें सिर्फ 7 चीज़ें इस्तेमाल की गई थीं. इसे बनाने के बाद वे और भी ऐसी रेसिपीज़ ढूंढने लगीं. उनका कहना है कि ऐसी डिशेज़ उन्हें मौत को एक अलग नज़रिये से देखने को मजबूर करती हैं. उन्होंने जब इससे जुड़ा टिकटॉक वीडियो बनाया, तो ग्रेवस्टोन रेसिपी वायरल हो गई. उन्हें इससे काफी हौसला मिला.
कब्रों पर जाकर ढूंढती है ‘पकवान’
सुनने में ये अजीब है, लेकिन रोज़ी कब्रों पर पकवान ढूंढती हैं. उन्हें एक टॉम्बस्टोन पर चॉकलेट फज की रेसिपी मिली, जो बेहतरीन थी. वहां ये भी लिखा था कि मरने वाली महिला को ये रेसिपी लोगों को बनाकर खिलाना बहुत पसंद था. अब तक रोज़ी कुल 12-13 ऐसी रेसिपीज़ बना चुकी हैं, जो उन्हें कब्रों पर लिखी हुई मिलीं. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स भी बढ़े हैं, जिन्हें ये पकवान पसंद आते हैं. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक रोज़ी का ये मृत आत्माओं के प्रति सम्मान जताने का तरीका है.
Sources : News18