Sat. Nov 23rd, 2024

मसूरी जाने पर कांवड़ियों के लिए लगा बैन

देहरादून : कांवड यात्रा शुरू होने के साथ ही इस समय पूरी देवभूमि बमबम के जयकारों से गूंज रही है। शिव भक्तों का कांवड़ जल भरने के लिए देवभूमि में प्रवेश हो चुका है । आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दो सालों से बंद कांवड़ यात्रा शुरू होने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं कांवड़ यात्रा को देखते हुए राजधानी देहरादून के लिए यातायात पुलिस ने यातायात और डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।

जैसा कि मालूम है कि बड़ी तादाद में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से कांवड़ यात्री देहरादून से हरिद्वार के लिए निकलते हैं। वहीं कांवड़िए देहरादून स्थित टपकेश्वर मंदिर और राजपुर रोड स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने इन कांवड़ियों के लिए रूट प्लान जारी किया है।इसके अलावा यातायात पुलिस की ओर से रिस्पना पुल, शिमला बाइपास चौक, बल्लूपुर चौक, मसूरी डायवर्जन से शहर की ओर कांवड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है।

वहीं मसूरी क्षेत्र में कांवड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। आपको बता दें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाले कांवडि़ए धर्मावाला, नयागांव, शिमला बाइपास रोड, आइएसबीटी, कारगी चौक, रिस्पना, जोगीवाला, भानियावाला से ऋषिकेश व हरिद्वार जाएंगे।हरिद्वार व ऋषिकेश से सहारनपुर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब वाया शिमला बाई पास जाने वाले कांवड़ी जोगीवाला, रिस्पनापुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, आशारोड़ी, शिमला बाइपास रोड से नयागांव और धर्मावाला से अपने गंतव्य के लिए निकलेंगे।

हरिद्वार व ऋषिकेश से टपकेश्वर मंदिर जाने वाले कांवडि़ए भानियावाला, जोगीवाला, रिस्पना, कारगी चौक, आईएसबीटी, कमला पैलेस, बल्लूपुर से टपकेश्वर मंदिर पहुंचेंगे।हरिद्वार व ऋषिकेश से शिव मंदिर कुठाल गेट जाने वाले कांवड़ी जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रासिंग, किरशाली चौक, साईं मंदिर और कुठाल गेट से शिव मंदिर पहुंचेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *