Sun. Apr 20th, 2025

मसूरी में अचानक हुई बर्फबारी से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले

मसूरी । पहाड़ों की रानी मसूरी में दोपहर में अचानक बर्फबारी हुई। इससे स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं। मसूरी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मसूरी और मसूरी के आसपास धनौल्टी, बुरांसखंडा, परिटिब्बा और सुरकंडा देवी आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हुई, जिससे लोग काफी खुश हैं। मसूरी शहर के लोगों की मानें तो बर्फबारी होने से एक बार फिर उम्मीद जागी है कि मसूरी में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी और लोगों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे बचने के लिये लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। वहीं, मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है। स्थानीय प्रशासन ने शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है, जिससे गरीब और मजदूरों को ठंड से राहत मिल सके। बर्फबारी के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस ने पर्यटकों की आवक को देखते हुए यातायात को व्यवस्थित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अगर धनौल्टी में ज्यादा बर्फबारी होती है, तो वहां लोगों को बेवजह नहीं जाने दिया जाएगा। सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी जिन लोगों की होटल में बुकिंग है। इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को जाने की अनुमति होगी। वहीं, मसूरी में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *