मसूरी में बी फार्मा के दो छात्र गिरफ्तार
मसूरी। भट्टा गांव के पास से बुलेट चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को दबोचा है। आरोपी युवक देहरादून ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में बी फार्मा के छात्र हैं। बुलेट के शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन अब दोनों को जेल की हवा खानी पड़ गई।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मसूरी के जेपी होटल निवासी विपुल नेगी ने पुलिस में एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूके 14 सी 2924 भट्टा गांव के पास खड़ी थी, जो चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में एसआई विनय शर्मा के नेतृत्व में चोरी के खुलासा के लिए टीम गठित की। उन्होंने बताया कि टीम ने घटना स्थल से लेकर देहरादून तक सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब जाकर कहीं चोरी का सुराग मिला।
इसी कड़ी में टीम ने दो आरोपी मोहित कुमार पुत्र सरजीत सिंह निवासी मकान संख्या 28, बांगड़की पंचगांव, थाना मानेश्वर, जिला गुंड़गांव (हरियाणा) और चैतन्य पुत्र जितेंद्र निवासी आरजेड 130 एस ब्लॉक, ओल्ड रोशनपुरा, नजफगढ़ (दिल्ली) को सुभाषनगर क्लेमेंटाउन से गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपियों के पास से चोरी की बुलेट भी बरामद की गयी है। पुलिस ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया, फिर देहरादून न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून के बी फार्मा के छात्र हैं। युवकों को बुलेट में घूमने का शौक था। इससे पहले उनके एक साथी के पास बुलेट थी। जिसको लेकर वो अक्सर घूमा करते थे। ऐसे में उनके साथी के परिजन बुलेट अपने साथ दिल्ली ले गए। जिसके बाद दोनों युवकों ने बुलेट चोरी करने का प्लान बनाया और मसूरी घूमने के लिए आए। जहां उन्होंने भट्टा गांव के पास से एक बुलेट का लॉक तोड़कर देहरादून ले गए और मॉडिफाई कर चलाने लगे।