Sun. Nov 24th, 2024

माकपा का रोडवेज बस किराया बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून: माकपा ने उत्तराखंड में परिवहन किराया बढ़ाये जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने गांधी पार्क के पास किराया बढ़ाये जाने को लेकर सरकार का पुतला भी फूंका साथ ही सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी की।

माकपा जिला सचिव ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आये दिन वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक परिवहन में भारी किराया वृद्धि कर जनता पर दोहरी मार कर रही है।

सरकार आम जनता पर महंगाई का भार डाल रही है जबकि रोडवेज समेत सार्वजनिक परिवहन को सस्ता होना चाहिए था। सरकार को डीजल की कीमतों में कमी कर किराया बढ़ोतरी को रोकना चाहिए था। महानगर सचिव अनंत आकाश, मजदूर नेता लेखराज, एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु चौहान, शैलेंद्र परमार, निवेदिता कुकरेती, जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष नुरैशा अंसारी, उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा, कुसुम नौडियाल, सीटू उपाध्यक्ष रामसिंह भंडार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, एनएस पंवार, आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *