मातृ-पितृ विहीन छात्र-छात्राओं को दी आर्थिक सहायता
कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य व सांस्कृतिक मंच की ओर से बीस मातृ पितृ विहीन छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल बीबी ध्यानी ने किया। मंच अध्यक्ष एसपी थपलियाल ने कहा कि संस्था लंबे समय से जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत मातृ पितृ विहीन छात्र छात्रों को आर्थिक सहायता देने का कार्य कर रही है ताकि उनकी पढ़ाई न छूटे। मौके पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बीस मातृ पितृ विहीन छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विद्यालय परिवार की ओर से भी संस्था के इस कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती, प्रकाश कोठारी, रिपुदमन बिष्ट और सत्यनारायण नौटियाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।