Fri. Nov 22nd, 2024

मानसून का कहर,भूस्खलन और कटाव से उत्तराखण्ड के 163 मार्ग बंद

देहरादून: उत्तराखण्ड में में भारी बारिश के चलते तकरीबन 163 मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। आपको बता दे कि टिहरी में लंबगांव मोटना-रजाखेत मोटर मार्ग का कुछ हिस्सा पानी में बह गया है। वहीं चमोली जिले में रुप्रद्रयाग-पोखरी गोपेश्वर और थराली-देवाल-मुंदोली.वाण मोटर मार्ग भी बंद हो गया है। मार्ग अवरूद्ध होने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तराखण्ड में बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के तहत कुल 398 मशीनें बंद मार्गों को खोलने के लिए लगाई गई हैं। अधिकतर मशीनों में एआईएस मॉडल जीपीएस स्थापित किया गया है जबकि ऊर्जा विभाग की ओर से राज्य के अधिकतर जिलों में बिजली आपूर्ति सुचारु है, जिला पिथौरागढ़ तहसील-बेरीनाग में ग्राम बांसपटान क्षेत्र के तहत और धारचूला में भारी बारिश के कारण कुछ गांव जैसे. हुनेरा, खुमती, तालीकांड व ढीलम आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित है।

विद्युत विभाग की ओर से इन गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। परिचालन केंद्र की ओर से बताया गया है कि प्रदेश मेें 103 गांवों में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी, जिसमें से 94 गांवों की विद्युत व्यवस्था सुचारु कर दी गई है। इसके अलावा पेयजल निगम की ओर से मानसून अवधि में प्रभावित 65 योजनाओं को सुचारु कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *