Fri. Nov 22nd, 2024

मिस यूनिवर्स 2021: उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला कांटेस्ट को करेंगी जज, इजरायल में आज होगा आयोजन

नई दिल्ली। इजरायल में आज रविवार को आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 कांटेस्ट को उत्तराखंड की बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जज करेंगी। इस साल मिस यूनिवर्स कांटेस्ट जलवायु परिवर्तन, सामाजिक और वैश्विक चुनौतियों पर केंद्रित है। उर्वशी का इतने बड़े मंच का हिस्सा बनने से उनके परिजनों व फैंस में खासा उत्साह है। उर्वशी भी बेहद उत्साहित फिल्म-फैशन की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स 2021 को जज करने के लिए आमंत्रित किया गया है। आज इजरायल में होने वाले इस कांटेस्ट के लिए उर्वशी भी बेहद उत्साहित हैं। इस उपलब्धि पर मां मीरा रौतेला व परिजन बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं।उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो व फोटो भी शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें 👉 गढ़वाल: CDS बिपिन रावत के लिए शर्मनाक बातें लिखने वाला गिरफ्तार

उर्वशी ने लिखा है कि इजरायल में मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई मिल रही हैं ।इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री को भेंट की भगवत गीता मिस यूनिवर्स 2021 कांटेस्ट को जज करने पहुंचीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर उन्हें भगवत गीता भेंट की। उर्वशी को पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने परिवार के साथ मिलने और बधाई देने के लिए आमंत्रित किया था। ऊर्वशी ने इस गौरवान्वित करने वाले क्षण को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, लेकिन बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *