मीनाक्षी सुंदरम व भू-माफिया गठजोड़ मामले में क्यों सहमा हुआ राजभवनः मोर्चा
विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव मीनाक्षी सुंदरम एवं इनके परिजनों/करीबियों के भू-माफियाओं से संबंधों, इनके ससुर द्वारा फर्जीवाड़ा कर जमीन की खरीद-फरोख्त, जबरन ओने- पौने दामों में दलितों की भूमि कब्जाने के मामले में एक भूमाफिया/गैंगस्टर तोमर से तार हरिद्वार से जुड़े होने के कारण मई 2022 में थाना दादरी, ग्रेटर नोएडा में धारा 420, 467, 468, 471 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है द्य इस मामले में कई और अधिकारियों की संलिप्तता है, लेकिन एक महीना बीत जाने के उपरांत भी राजभवन का मामले में संज्ञान लेना बहुत चिंताजनक है द्य ऐसा प्रतीत होता है कि राजभवन पार्टी विशेष का संगठन/कार्यालय बनकर रह गया है।
नेगी ने कहा कि जिलाधिकारी हरिद्वार रहते हुए श्री सुंदरम द्वारा किए गए काले कारनामे एवं इनके द्वारा जमीन से जुड़े मामलों में दिए गए निर्णय/आदेशों की गहन जांच पड़ताल की जानी चाहिए, जिससे प्रदेश को इन जैसे भ्रष्ट अफसरों से बचाया जा सकें। नेगी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में तहलका मचाने वाली इतनी बड़ी घटना की जानकारी राजभवन के कानों तक नहीं पहुंच पाई या फिर राजभवन सरकार का बचाव करना चाहती है या राजभवन डरा-सहमा है। नेगी ने कहा कि राजभवन की तरफ से बड़ी-बड़ी बातें तो की जाती हैं, लेकिन अधिकारी/माफिया के गठजोड़ एवं इनको सरकार के संरक्षण पर चुप्पी साध लेता है। मोर्चा राजभवन से मांग करता है कि चुप्पी तोड़ साहस का परिचय देते हुए श्री सुंदरम को बाहर का रास्ता दिखाने को सरकार पर चाबुक चलाएं।