Sat. Nov 23rd, 2024

मेरठ: बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे की हत्या

मेरठ: भले ही उत्तर प्रदेश सरकार अपराधों पर नियंत्रण की बात करती हो लेकिन आये दिन हो रही वारदातें ये बताने को काफी हैं कि बदमाशों के ठेंगे पर कानून है। ऐसा ही वाक्या हुआ है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जहां बदमाशों ने डकैती डालने के बाद पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजर की आठ माह की गर्भवती पत्निऔर पांच साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

आपको बता दें कि बैंक मैनेजर का आवास हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड इलाके में है जहां बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया बदमाशों ने दोनों की हत्या कर शव को बेड में बंद कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार शाम 7.00 बजे संदीप कुमार बैंक से घर लौटे तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा देखा। कुछ देर तलाश के बाद भी बैंक मैनेजर को पत्नि शिखा और बेटा रूकांश के नहीं मिलने पर वह गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंच गए। लौटने के बाद उन्होंने परिवार के अन्य लोगों के साथ घर का ताला तोड़ा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था।

एक कमरे के बेड के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर रूकांश का शव था। बदमाशों ने दोनों के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। पुलिस का अनुमान है कि वारदात को दिन में अंजाम दिया गया है।एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं परिजनों का कहना है कि घर से ज्वेलरी और नगदी गायब है।

शिखा के परिवार के कुछ लोग मेरठ के शास्त्री नगर में रहते हैं वे देर रात हस्तिनापुर पहुंचे।एसएसपी का कहना है कि बैंक मैनेजर ने थाने में पत्नी और बेटे के गुम होने की बात बताई थी। बाद में परिवार के लोगों ने ही ताला तोड़ा। मामले की तफ्तीश की जा रही है जल्द खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *