Fri. Nov 22nd, 2024

मौसम डाल रहा खलल,16पर्वतारोहियों के शव हुए बरामद

देहरादून: मौसम के बदलते तेवरों के बाद जिला प्रशासन ने छह से आठ अक्तूबर तक ट्रेकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है।

आपको बता दें कि आज सुबह जिला मुख्यालय में हाई एटीट्यूड वेलफेयर स्कूल गुलमर्ग की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यह अपने आप में एक विशेषज्ञ टीम है। क्योंकि पूरे देश में गुलमर्ग में एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां बहुत अधिक ऊंचाई पर रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। टीम मातली हेलीपैड से घटनास्थल के लिए रवाना हुई थी। घटनास्थल पर मौसम खराब होने के कारण बरामद हुए शव मातली हेलीपैड नहीं लाए जा पा रहे हैं।

अब टीम को मौसम के ठीक होने का इंतजार है। निम के अनुसार अभी तक 16 शव बरामद हो चुके हैं। चार शव मंगलवार को मिले थे 12 शव आज बरामद किए गए हैं अभी भी 29 लोग फंसे हुए हैं। जानकारी मिली है कि बहुत अधिक ऊंचाई के कारण बुधवार को रेस्क्यू टीम घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी।

बुधवार शाम को जो अपडेट मिला था उसके अनुसार रेस्क्यू टीम घटनास्थल से तीन घंटे की दूरी पर थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन दिन गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।

डीएम ने ट्रेकिंग व पर्वतारोहण दलों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेकिंग व पर्वतारोहण गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार इस दौरान किसी भी दल को ट्रेकिंग व पर्वतारोहण के लिए अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च हिमालय क्षेत्र में पहले से ट्रेकिंग व पर्वतारोहण के लिए गए दलों को भी मौसम संबंधी जानकारी दी जा रही है जिससे वे सुरक्षित स्थानों पर रुक सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *