Fri. Nov 22nd, 2024

यूपी में बाढ़ का तांडव,22 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित

इस वक्त यूपी में बाढ ने तांडव मचा रखा है आलम ये है कि कई जिलों में बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए राज्य के 22 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि इन जनपदों में बाढ़ से लोगों में दहश्त है। इस बाढ़ के प्रकोप की वजह से अब तक हजारों हेक्टेअर फसलें बर्वाद तो हो ही चुकी हैं साथ में जनजीवन भी अस्तव्यस्त है। बाढ़ प्रभावित जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का गांव से पलायन जारी है,लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

गौरतलब है कि बाराबंकी जिले के कोटवाधाम और गनेशपुर इलाकों में बैराजों से तकरीबन 2.90 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। नदी का पानी तेजी से गांवों की ओर बढ़ने से तराई में अफरा तफरी मच गई है और लोग गांव छोड़ सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करने लगे हैं। उधर मसीना के भंवर में फंसकर तेलवारी गांव के दो मकान नदी की वेग में समा गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है और तीनों तहसीलों के एसडीएम को पूरी तरह से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा गया है।

वहीं एल्गिन ब्रिज पर बने कंट्रोल रूम के मुताबिक नेपाल द्वारा शारदा बैराज से एक लाख 46 हजार तथा गिरजा बैराज से एक लाख 42 हजार क्यूसेक पानी सरयू नदी में करीब तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी का पानी लाल निशान को पार कर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *