Fri. Nov 22nd, 2024

योगी सरकार के 100 दिन, भ्रष्टाचार पर चला चाबुक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जैसा कि कहा था कि वो उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करके रहेंगे। तो इसमें कोई दो राय नहीं के मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टााचारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। आज यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार 2 के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन काफी खास रहे हैं। इन सौ दिनो में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ गहरी छाप छोड़ी है।

अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक सभी को सरकारी कार्यों को लेकर बेहतर काम करने की नसीहत भी दी गई है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार में आते ही सबसे पहले राज्य के मंत्रियों को ट्रांसफर,पोस्टिंग पट्टे से दूरी रखने की नसीहत दी थी । साथ ही मंत्रियों के निजी सचिवों पर निगाह रखने की सलाह दी गई तो वहीं सरकारी काम में रिश्तेदारों को दूर रखने को कहा गया। इसके साथ ही मंत्रियों से उनकी संपत्ति की घोषणा करने का आग्रह किया गया।

वहीं 31 मार्च को भ्रष्टाचार के मामले में सोनभद्र के डीएम टीके शिबू को निलंबित किया गया। 4 अप्रैल को औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा को सस्पेंड किया गया। 5 मई को भ्रष्टाचार के आरोप में गाजियाबाद की डीएम रही निधि केसरवानी निलंबित हुईं। साथ ही राज्य सरकार के मंत्रियों ने अस्पतालों,तहसीलों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *