राज्य में कोरोना के 67 नए मरीज मिले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर तेजी से इजाफा शुरू हो गया है। राज्य में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को मरीजों की संख्या में तकरीबन पचास फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले थे। जबकि शनिवार को राज्य में कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण दर में भी इजाफा हो रहा है।
एक ही दिन में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने की वजह से राज्य में कोरोना संक्रमण की दर भी अचानक बढ़कर 4.26 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभगा की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 31 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 361 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को देहरादून में सर्वाधिक 43 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में सात, नैनीताल में पांच, यूएस नगर में तीन, उत्तरकाशी में दो, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक, पौड़ी में एक, चमोली में एक नया मरीज मिला है। शनिवार को 1506 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1413 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई है। राज्य में संक्रमण की दर 4.26 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से कुछ कम चल रही है। कोरोना केसों में इजाफा होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने लोगों से अपील की गई है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें ताकि बढ़ते केसों में लगाम लगाया जा सके।