Sat. Nov 23rd, 2024

राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष ने यशवंत सिन्हा पर लगाया दांव

देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां एक तरफ भाजपा की अगुवाई में केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए सभी दलों से बातचीत के जरिये राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार पर सहमति बनाने में जुटा है।

वहीं विपक्ष को भी शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला के न कर देने के बाद आखिरकार राष्ट्रपति पद का चेहरा मिल ही गया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम पर सहमति बन गई है। यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से विपक्ष का उम्मीदवार घोषित किया गया।

विपक्ष जिन.जन बड़े नामों पर चर्चा कर रहा था सभी एक-एक करके इंकार करते जा रहे थे। ऐसे में विपक्ष के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे। अगर जल्द किसी के नाम पर सहमति नहीं बनती तो विपक्ष में और फूट पड़ने की आशंका थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *