Fri. Nov 22nd, 2024

राष्ट्रमंडल खेल: भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में

नई दिल्ली  :  भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन 4 मेडल अपने नाम कर मेडलों की संख्या को 13 कर लिया है। भारत ने 5वें दिन टेबल टेनिस और लॉन बॉल में गोल्ड सहित बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग में भी मेडल जीता। भारत ने अब तक सर्वाधिक मेडल वेटलिफ्टिंग में हासिल किया है और छठे दिन एक बार फिर से भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में मेडल आ सकते हैं।

छठे दिन भारत की मेंस और वुमेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इसके अलावा भारत आज वेटलिफ्टिंग में भी मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है जहां भारत के लवप्रीत एक्शन में होंगे। इसके अलावा भारतीय स्टार बॉक्सर लवलीना और निखत भी देर रात एक्शन में होंगी। क्रिकेट में आज टीम इंडिया बारबाडोस से भिड़ेगी। कॉमनवेल्थ में भारत छठे दिन की शुरुआत लॉन बॉल इवेंट से करेगा। यह मुकाबला दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

बॉक्सिंग 48 किलोग्राम भारवर्ग

भारत की नितू  घणघस ने 48 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने नार्थन आयलैंड के निकोल क्लाइड को हराया।

वेटलिफ्टिंग 109 किलोग्राम भारवर्ग में लवप्रीत का ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग में भारत के लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने स्नैच में 163 जबकि क्लीन एंड जर्क में 192 किलोग्राम भार सहित कुल 355 किलोग्राम भार के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *