लाखों के मोबाइल चोरी में एक और गिरफ्तार

हल्द्वानी। मोबाइल शोरूम में बीते दिनों हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने घोड़ासहन गिरोह के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया (च्वसपबम ंततमेजमक है। इस मामले में दो आरोपी पहले से ही जेल में हैं।
फिलहाल पुलिस गिरोह के फरार 7 सदस्यों की तलाश में इधर-उधर हाथ-पैर मार रही है। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घोड़ासहन गिरोह का यह सदस्य प्रमोद पासवान है, जो कि बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है और अपने पकड़े गए दो साथियों के लिए हल्द्वानी में वकील से मिलने आया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही अन्य शातिर अपराधी भी पकड़े जाएंगे। गौरतलब है कि बीते सप्ताह हल्द्वानी कोतवाली से 400 मीटर दूर डीएम कैंप के पास ही वन प्लस मोबाइल शोरूम में घोड़ासहन गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर 60 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए थे। पुलिस अभी तक चोरों के पास से केवल 6 मोबाइल ही बरामद कर पाई है। वहीं, अभी भी 159 मोबाइल बरामद होने बाकी है।