Sun. Nov 24th, 2024

लोक निर्माण विभाग में हुए ट्रांसफर, तत्काल जॉइन करने के निर्देश

अभिज्ञान समाचार/देहरादून। अन्य महत्वपूर्ण सरकारी महकमों की तरह ही लोक निर्माण विभाग मे मंगलवार को बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। साथ ही कुछ के तबादले निरस्त किए गए हैं तो कुछ को नई जगह पर भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार अधिकारियों को तत्कालीन प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। बता दें कि दयानन्द, मुख्य अभियन्ता , स्तर -2 को जनहित में वर्ल्ड बैंक , पी. आई. यू . यू . डी.आर .पी . देहरादून / पी.आई. यू. ( सेतु सिंचाई एवं स्लोप ) यूडीआरपीएएफ देहरादून में तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रमोद कुमार , मुख्य अभियन्ता स्तर -1 को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान क्षेत्रीय कार्यालय , अल्मोड़ा एवं बागेश्वर से स्थानान्तरित करते हुये मुख्य अभियन्ता , स्तर -1 , रा.मा. देहरादून एवं ब्रिजेज देहरादून के पद पर तैनात किया गया है।

लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत मुख्य अभियन्ता के रिक्त पद के सापेक्ष पूर्व मयन पाल सिंह वर्मा , अधीक्षण अभियन्ता को प्रभारी व्यवस्था के अन्तर्गत प्रभारी मुख्य अभियन्ता के पद पर प्रमुख अभियन्ता कार्यालय , देहरादून में तैनात किया गया था . को सवंर्गीय पदों पर नियमित तैनाती होने के दृष्टिगत् तात्कालिक प्रभाव से उनके मूल पद अधीक्षण अभियन्ता के पद पर प्रमुख अभियन्ता कार्यालय , देहरादून में तैनात किया गया है। चन्द्र मोहन पाण्डे , मुख्य अभियन्ता , स्तर -2 को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान मुख्य अभियन्ता , पीएमजीएसवाई , अल्मोड़ा से स्थानान्तरित करते हुये मुख्य अभियन्ता , स्तर -2 , क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता , देहरादून ( जनपद – देहरादून एवं हरिद्वार ) के पद पर तैनात किया गया है । वहीं दिवाकरण ह्यांकी . अधीक्षण अभियन्ता ( सिविल ) को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान प्रथम वृत्त , लोनिवि अल्मोड़ा से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता ( सिविल ) , छठा वृत्त , लोनिवि, उत्तरकाशी के पद पर तैनात किया गया है।

वहीं पीएस बृजवाल, अधीक्षण अभियन्ता को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान 9 वाँ वृत्त , लोनिवि देहरादून से स्थानान्तरित करते हुए  अधीक्षण अभियन्ता ( सिविल ) विभागाध्यक्ष कार्यालय , लोनिवि, देहरादून के पद पर तैनात किया गया है इसके साथ ही अन्य कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व में किए गए तबादलों को प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने तबादलों को निरस्त कर दिया था और अपने स्तर से उन्होंने लिस्ट निकाली थी एक बार फिर लिस्ट निकली है और बड़ी संख्या में अभियंता इधर से उधर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *