Sat. Nov 23rd, 2024

वन आरक्षी के 894 पदों पर आवेदन की तिथि बढ़ी, अब अभ्यर्थी चुन सकेंगे ईडब्ल्यूएस का विकल्प

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी पदों के लिए सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आवेदन की तिथि को विस्तारित कर दिया है। अब अभ्यर्थी 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 के मध्य आवेदन कर सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान विज्ञापन के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए व पूर्व आवेदन में ईडब्ल्यूएस श्रेणी चयन का विकल्प दिए जाने के लिए आवेदन पत्र की तिथि बढ़ाई जा रही है। अभ्यर्थी इन 10 दिनों के भीतर आवेदन के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जो अभ्यर्थी 19 अगस्त 2021 की अंतिम तिथि तक किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे वह इस अवधि में आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको बताते चलें कि आवेदन शुल्क होगा इस पर आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि इन पदों पर विज्ञप्ति शुल्क माफी के शासनादेश से पहले की है तथा अन्य अभ्यर्थियों द्वारा भी शुल्क दिया गया है। पूर्व के विज्ञापन में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पद उपलब्ध नहीं थे जिसके चलते ईडब्ल्यूएस श्रेणी का चयन अभ्यर्थी नहीं कर पाए थे। अब इस श्रेणी के पद उपलब्ध हैं। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी से ईडब्ल्यूएस श्रेणी का विकल्प निशुल्क चयन कर सकते हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी का पहले भरा गया आवेदन पत्र काफी त्रुटिपूर्ण हो गया है वह उसे निरस्त कर नया आवेदन करना चाहते हैं तो वह भी सशुल्क नया आवेदन पत्र भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा इस आवेदन में संशोधन का अवसर अलग से दिया जाएगा।

अधिसूचना देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *