Sat. Apr 19th, 2025

वन विभाग के बाबू को विजलेंस ने रिशवत लेते रंगे हाथ दबोचा

हल्द्वानी / देहरादून: इन दिनों विजलेंस के रडार पर सरकारी महकमों के रिश्वतखोर कर्मचारी हैं। इसी कड़ी में आज वन विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचकर टीम पूछताछ कर रही है इसे लेकर वन विभाग के महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागी वनाधिकारी बी.एस.साही के कार्यालय में वैयक्तिक सहायक दिनेश कुमार कार्यरत हैं।

उन्हें खेतों में लगे पेडों को काटने के लिए जांच कर अनुमति की संस्तुति देने ़की जिम्मेदारी थी। आज हल्द्वानी से आई विजलेंस की टीम ने वैयक्तिक सहायक दिनेश कुमार को 12 हजार रूपये की रिशवत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। विजलेंस की इस कार्यवाही से महकमे में अफरातफरी का माहौल है। सूत्रों कु मुताबिक लोग इस वयक्ति से परेशान भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *