Sat. Nov 23rd, 2024

श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरु हर राय जी का प्रकाश पर्व

देहरादून । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववाधान मे श्री गुरु हर राय जी का 392 वा पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया।
प्रातः नितनेम के पश्चात भाई अमन दीप सिंह जी ने शब्द  ऐसे गुर को बल बल जाइये, आप मुक्त मोहे तारे, अखण्ड पाठ के भोग के पश्चात हैड ग्रंथो भाई शमशेर सिंह ने  कहा कि गुरु हर राय साहिब जी ने रोगियों के लिए कीरत पुर साहिब मे एक बहुत बड़ा हस्पताल खोला जहाँ पर गरीब संगत निशुल्क इलाज करवाती थी कीरत पुर साहिब मे बहुत सुन्दर बाग लगवाए जहाँ पर जीवों की जाती थी, गुरवाणी एवं कुदरत को गुरु साहिब बहुत प्यार करते थे।
भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द मेरा मात पिता हर राया, भाई सतवंत दिंघ जी ने शब्द हक परवर हक केस करता हर राय एवं भाई प्रीतम सिंह लिटिल ने शब्द सा धरती भई हरयावली जिथे मेरा सतगुर बैठा आये का गायन कर संगत को निहाल किया। कार्यक्रम का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया स इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, राजिंदर सिंह राजा, अरविन्दर सिंह रत्रा, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे स कार्यक्रम के पश्चात संगत ने लंगर प्रसाद छका, कार्यक्रम मे सरकारी कोविड गाइड लाइन्स का पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *