Sun. Apr 20th, 2025

सचिवालय गेट पर एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों का धरना

देहरादून: उच्चतम न्यायालय नैनीताल द्वारा नियुक्ति को लेकर उनके पक्ष में आये फैसले के बाद भी कोई आदेश न होने से नाराज एनआईओएस और डीएलएड शिक्षकों ने सचिवालय कूच किया। आपको बता दें कि एनआईओएस डीएलएड टीईटी प्रशिक्षित शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर आज मंगलवार को परेड ग्राउंड से सचिवालय तक सरकार के विरोध में रैली निकाली ।

अपनी नियुक्तियों को अदालती आदेश के बाद भी न होने से लामबंद इन शिक्षको ने सचिवालय कूच करने का इरादा किया। पुलिस द्वारा इन सभी लोगों को आयकर चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया जिससे नाराज होकर नाराज प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। डीपी बॉस शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष नंदन सिंह बोरा ने बताया की वे डीएलएड उपाधि धारक है,जो कि प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति हेतु अनिवार्य व न्यूनतम योग्यता है।

उन्होंने कहा कि बीते दो सालों से उच्च न्यायालय में उनका मामला चल रहा था। बीती 14 सितम्बर 2022 को उच्चतम न्यायालय नैनीताल ने उनके पक्ष में अन्तिम निर्णय देते हुए कहा है कि चार सप्ताह के अन्दर नियुक्ति प्रदान करें। साथ ही याचियों को सरकार दो हजार का अर्थदण्ड का भुगतान करें,लेकिन एक माह से भी अधिक का समय निकल गया है और सरकार शासनसदेश लागू नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *