सबसे बड़ा शिक्षक परमात्माः बीके रजनी
रूड़की। रुड़की-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र शिक्षिका बीके रजनी ने कहा कि सबसे बड़ा शिक्षक परमपिता परमात्मा है, जो सर्व गुणों का सागर है। उन्होंने ईश्वरीय वाणी मुरली को परमात्मा की अनुपम कृति बताया जिसको पढ़कर हम सब ज्ञानवान व गुणवान बनते है। कार्यक्रम के अतिथि शिक्षक व कवि किसलय सैनी ने कहा कि उनके जीवन मे जिन्होंने प्रेरक की भूमिका निभाई है उनमें प्रोफेसर अनिता,समाजसेवी व साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन व पवन कुमार शामिल है। जिनकी धार्मिक सोच व आध्यात्मिक गुणों का असर उनके जीवन पर पड़ा और आज वे संस्था से जुड़ पाए।उन्होंने काव्यात्मक शैली शिक्षक वर्ग का सम्मान किया और माना कि परमात्मा ही हम सबका गुरु,शिक्षक व पिता है।वही परमात्म ज्ञान से ही हम बेहतर इंसान बन सकते है। इस अवसर पर बीके बबिता, शिव कुमार, तेजपाल, भोपाल सिंह ,श्रीगोपाल नारसन, रेखा,प्रियंका आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे अतिथि किसलय सैनी को सौगात भेंट कर उनका सम्मान किया गया।