साइबर सेल ने ब्लैकमेलर को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। पुलिस की साइबर सेल ने एक ब्लैकमेलर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गाड़ीघाट निवासी विरेंद्र सिंह कोटद्वार साइबर सेल में एक अज्ञात के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
कोटद्वार साइबर सेल के क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी बताया कि बीती 25 जुलाई को कोटद्वार कोतवाली में गाड़ीगाट कोटद्वार निवासी विरेंद्र सिंह रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा गया था कि एक अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप एवं विडियो कॉल कर आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग करने के बाद से उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। जिसके एवज में वह पैसों की डिमांड की और अबतक उनसे एक लाख 97 हजार रुपये की ठगी कर चुका है। ऐसे में कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल ने तत्काल अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने के लिए कोटद्वार साइबर सेल को निर्देशित किया। साथ ही आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद कोटद्वार साइबर सेल ने बैंक खातों के लेनदेन के आधार पर अभियुक्त साविर (निवासी ग्राम पिरूका तहसील पहाड़ी थाना गोपाल गढ़, भरतपुर राजस्थान) को गिरफ्तार लिया।