Sun. Nov 24th, 2024

सीएम बोले चार धाम यात्रियों को न करें परेशान, रजिस्ट्रेशन के बाद ही आएं श्रद्धालु

  • चार धाम यात्रा की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
  • कहा, यात्रियों को परेशानी होगी तो मुख्य सेवक होने के नाते मुझे भी परेशानी होगी

अभिज्ञान समाचार/देहरादून।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न होने दी जाए। पर्यटक देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं, ये हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने ये भी साफ किया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर यात्रियों को परेशानी होगी तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मुझे परेशानी होगी।

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं अच्छी हों। गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालु दर्शन कर सकें। पर्यटक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिन लोगों को परमिशन मिली है, वही लोग उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आएं। बैठक में मुख्य सचिव डा. एसएस संधु, डीजीपी अशोक कुमार, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव दिलीप जावलकर, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग, अपर सचिव युगल किशोर पंत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *