Fri. Apr 11th, 2025

सैलानियों की सहूलियत को बनेगी पर्यटन पुलिस: महाराज

देहरादून :देवभूमि उत्तराखण्ड तीर्थाटन के साथ साथ पर्यटन प्रदेश है जो प्रदेश के राजस्व को बढ़ाता है। पर्यटन के नजरिये से अति महत्वपूर्ण उत्तराखंड में सरकार अब प्रदेश में दूर दराज से आने वाले सैलानियों की परेशानियों और उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें बेहतर सुविधायें प्रदान करने के लिहाज से यह अहम कदम उठाने जा रही है।

इस कड़ी में पर्यटन विभाग के अंतर्गत पर्यटन पुलिस बनाने की तैयारी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक इस प्रस्ताव पर गहन मंथन चल भी रहा है। सभी पहलुओं पर विचार के बाद इस बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।आपको बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक और दर्शनीय स्थलों में हर साल देश-विदेश से बड़ी तादाद में श्रद्धालु और सैलानी यहां पहुंचते हैं। इस दौरान कई बार पर्यटक स्थलों में सैलानियों से ज्यादा दाम वसूलने, सुविधाएं न मिलने जैसी कई तरह की शिकायतें भी मिलती रही हैं।

पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि इन सबके मद्देनजर विभाग के अंतर्गत ही पर्यटन पुलिस की अवधारणा को धरातल पर उतारने पर कसरत चल रही है। इसका स्वरूप क्या होगा, भर्ती प्रक्रिया, दायित्व जैसे तमाम बिंदुओं को लेकर मंथन चल रहा है। इसका प्रस्ताव जैसे ही तैयार हो जायेगा इसे कैबिनेट में रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *