Fri. Nov 22nd, 2024

सोनप्रयाग: गाड़ी पर मलवा गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, दस घायल

सोनप्रयाग: मानसून का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में भू-स्खलन की घटनायें आये दिन हो रही है। ऐाी ही एक दुःखद खबर सोनप्रयाग से आ रही है जहां मुनकटिया के पास गुजर रहे श्रद्धालुओं के वाहन पहाड़ से मलवा गिर गया है। इस हादसे में 11 लोगों के फंसे होने की संभावना है। इस हादसे की सूचना सोनप्रयाग थाने को दी गई,सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि वाहन में 11 लोग सवार थे।

जो श्रद्धालु गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे। आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते मुनकटिया के पास पहाड़ से मलवा खिसककर वाहन पर गिर गया जिससे 10 लोग घायल हो गए व एक महिला की मौके की मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम व जिला पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। उसमें एक महिला नाम पुष्पा उम्र 62 वर्ष निवासी कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र के शव को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायलों में ज्योति पत्नी बाला साहब उम्र 40 वर्ष कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र,कल्पना पत्नी जगदीश उम्र 59 वर्ष निवासी करजत अहमदनगर महाराष्ट्र,राम सालुंके पुत्र श्री दत्तामय उम्र 38 वर्ष निवासी गोंदा अहमदनगर महाराष्ट्र,क्रशाना पुत्र बाला साहब उम्र 12 वर्ष कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र,गौतम पुत्र सुनील उम्र 24 वर्ष निवासी पटना बिहार,अंकित शर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी बिहार,शिव पुत्र ओमप्रकाश उम्र 24 निवासी पटना बिहार, रमेश पुत्र गब्बर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ासु, टीका राम उम्र 32 वर्ष नेपाल,पलमन पुत्र बांके बहादुर उम्र 30 वर्ष निवासी नेपाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *