Sat. Nov 23rd, 2024

सोशल मीडिया पर बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वाले नौ गिरफ्तार

रूड़की: अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश में भी बच्चा चोर गैंग की अफवाह तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अफवाह वायरल होने के बाद उत्तराखण्ड पुलिस ने इसका संज्ञान लिया तो पाया ये फेक न्यूज थी। इसी क्रम में बच्चे चोरी करने के साथ-साथ अन्य झूठी खबर को वायरल करने व अफवाह फैलाने वाले नौ आरोपितों का चालान कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

झबरेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में दहशत का माहौल बन रहा था। शिकायत पर अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान वायरल वीडियो और आडियो एक वाट्सएप ग्रुप से होने की बात सामने आई। ग्रुप एडमिन व वीडियो वायरल करने वाले नौ सदस्यों को चिह्नित किया गया।आरोपितों में शालू,गुरमीत निवासी ग्राम गढोला थाना गागलहेड़ी सहारनपुर, निकुल,कपिल राणा, राकेश निवासी ग्राम भलस्वागाज, तनवीर निवासी ग्राम पावटी, परमजीत निवासी ग्राम राजपुर थाना खानपुर, सुधीर निवासी ग्राम बीरपुर थाना देवबंद उत्तर प्रदेश, विपिन ग्राम आमखेड़ी थाना मंगलौर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *