Sat. Nov 23rd, 2024

स्थायी पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण व गंगोरी में स्थायी पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर प्रधान संगठन सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बीआरओ के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप रावत के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोग बड़ी संख्या में तेखला पुल के पास एकत्र हुए। यहां से उन्होंने गंगोरी बैली ब्रिज तक बीआरओ के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान सभा में लोगों ने कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को डबल लेन करने व गंगोरी में हाईवे पर पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा कई बार शासन, प्रशासन को लिखकर अवगत करवाया गया है। लेकिन इतने सालों बाद भी समस्याएं जस की तस हैं, इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 को डबल लेन किया जाना चाहिए। सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भारत चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम बॉर्डर के दर्जनों गांव को जोड़ता है। साथ ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से नेताला, हीना तक हाईवे पर छोटे-छोटे 200 होटल, होमस्टे, दुकानें हैं। इनसे हजारों लोगों की आजीविका चलती है। इसलिए यह दोनों मांगें जल्द पूरी की जानी चाहिए. उन्होंने शीघ्र ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *