Sat. Nov 23rd, 2024

स्वस्थ लोकतंत्र नहीं बल्कि साम दाम दंड भेद ही भाजपा का नारा :- रविंद्र सिंह आनंद

देहरादून  : आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि हाल ही में हुए हरिद्वार पंचायत चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी पिछड़ कर तीसरे स्थान पर रही परंतु अपनी जोड़-तोड़ की राजनीति एवं लोकतंत्र की हत्या करने से पीछे नहीं हट रही है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने इस बार फिर अपना घिनौना चेहरा दिखाकर लोकतंत्र का गला घोट दिया ।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को जो जनादेश मिला उसे उसने दरकिनार कर जोड़-तोड़ की राजनीति एवं खरीद-फरोख्त कर क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए डराने धमकाने तक से नहीं चूकीं उन्होंने कहा पहले तो भारतीय जनता पार्टी के समर्थित लोगों ने पंचायत चुनाव में जहरीली शराब पिलाकर कई लोगों की जान ली और अब खरीद फरोख्त करके लोकतंत्र की हत्या ही कर डाली ।

उन्होंने कहा कि ऐसा किसी चुनाव में पहली बार नहीं हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जोड़-तोड़ की राजनीति कर लोकतंत्र की हत्या की गई हो बल्कि 2014 से लेकर अब तक किए हुए हर चुनाव में इस प्रकार की अलोकतांत्रिक घटनाएं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा की जाती रही है और अब जनता यह समझ रही है कि यही भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा है क्योंकि उत्तराखंड की जनता यह देख रही हैं की हरिद्वार पंचायत चुनाव में बिछड़ने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी साम दाम दंड भेद अपनाकर लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रही है और आने वाले चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *