Fri. Apr 11th, 2025

हरेला पर्व पर अल्पसंख्यक निदेशालय में लगाए गये पौधे

देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला पूरे उत्तराखण्ड में मनाया जा रहा है। हरेला न सिर्फ राज्य का लोकपर्व है वल्कि प्रकृति के संरक्षण,संवर्द्धन के लिए भी मनाया जाता है। ये पर्व हरियाली का पर्व है जिसमें पौधे रोपित किये जाते है ये पर्व पर्यावरण को संतुलित करता है। इसी कड़ी में हरेला पर्व पर मदरसा मीकाजुल.बशारतिल इस्लामी बुड्ढी गांव में पौधे रौपे गए।

यहां पर मदरसा छात्रों, स्टाफ एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अफसर-कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। उप निदेशक हीरा सिंह बसेड़ा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान बशारत शिक्षा विकास समिति बुड्ढी के सचिव इफ्तिकार अहमद, सलमान, अखलाक, हाफिज इरशाद,बीपी त्रिवेदी और नौशाद अली आदि मौजूद रहे। वहीं भगत सिंह कॉलोनी अर्न्तगत अल्पसंख्यक निदेशालय में अफसरों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।

आजाद कॉलोनी मदरसा दार ए अरकम में बच्चों ने पौधे लगाए। प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव हाफिज शाहनजर, मौलाना वाजिद, कारी फरहान, कारी शावेज, अबुजर, अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *