Tue. Apr 29th, 2025

हर जिले में दो दिनें धामी करेंगे जनता से संवाद,करेंगे विकास कार्यों का आंकलन

देहरादून: धामी 2 सरकार अब और निखार और अपने सख्त तेवरों के साथ जनता के कार्यों के लिए समर्पित है। आपको बता दें कि अब हफ्ते में दो दिन शुक्रवार और शनिवार सीएम उत्तराखण्ड के हर जिले में प्रवास पर रहकर जनसमस्या सुनेंगे ही नहीं वल्कि उसको।

गौरतलब है कि देवभूमि में विकास कार्यों की देखभाल और आम जनमानस की समस्याओं को जानने के लिए सीएम धामी जल्द ही नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस मुहिम के तहत अब हर हफ्ते दो दिन सीएम हर जिले में जाकर प्रवास करेंगे। फिलहाल शुक्रवार और शनिवार का दिन इसके लिए तय किया जा रहा है।

सीएम के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के लिए नौकरशाही ने भी अपनी कमर कस ली है । एसीएस राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को सीएम के कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी की है। यह अभियान भी सुशासन, विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जनता से सीधे संवाद की मंशा से शुरू किया जा रहा है।

इस बहाने मुख्यमंत्री विकास कार्यों की जमीनी सच्चाई का भी आंकलन करेंगे। एसीएस राधा रतूड़ी के अनुसार आने वाले समय में मुख्यमंत्री का हर सप्ताह जिलेवार भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा। यथा संभव शुक्रवार और शनिवार के दिन सीएम जिलों में जाएंगे इस दौरान हर जिले में जिला स्तरीय विभागों के साथ समीक्षा बैठकें की जाएंगी। कालेजों में छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *