हल्द्वानी में खुला बाल मित्र थाना, पुलिस और बाल आयोग के सदस्य होंगे काउन्स्लर
अभिज्ञान समाचार/ हल्द्वानी।
आज से उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल के पहले बाल मित्र पुलिस थाने की शुरुआत हो गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने हल्द्वानी कोतवाली परिसर में नवनिर्मित बालमित्र पुलिस थाने का उद्घाटन किया। डीआईजी ने कहा कि इसका उद्देश्य उन बचोँ का मानसिक तनाव कम करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से पुलिस थाना आना पड़ता है।अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाने वाले बच्चों को इन थानों के माध्यम से सही दिशा देने के प्रयास किये जाएंगे।
बता दें कि बाल मित्र थाने में एक महिला उपनिरीक्षक एक महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है तथा बाल आयोग के सदस्य व बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे। जो कि बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराध से दूर रखने की कोशिश करेंगे। बाल मित्र थाने में बच्चों की सुविधा और उनके खेलने के लिए झूलों और खिलौनों की व्यवस्था भी की गई है। यहां बच्चो को गुड टच और बैड टच में अंतर भी समझाया जायेगा। इस बारे मे सहायता के लिए 1098 व 112 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।