हेलिकॉप्टर हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान
कुन्नूर हेलिकोप्टर हादसा/ अपडेट ……
13 लोगों की मौत की खबर
अपडेट के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की जान चली गयी है। न्यूज एजेन्सी ANI की मानें तो इस हादसे में 13 लोगों की जान जा चुकी है। हादसे में जो लोग बचे थे वो लोग बुरी तरीके से झुलस चुके थे। इन लोगों का वेलिंगटन अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। हालांकि सेना के द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है, लेकिन लोकल ऑथोरिटीज के द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई है। जो हेलीकाप्टर क्रैश हुआ है उसे बेहद सुरक्षित माना जाता है। देश के प्रधानमंत्री व अन्य बड़े वीवीआईपी भी अक्सर इसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल आवाजाही के लिए करते हैं। लेकिन आज के मामले ने सभी को बेहद चौका दिया है। वायु सेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
DNA से होगी शवों की पहचान
इस हादसे में हेलीकाप्टर में बैठे हुए लोग इतने अधिक झुलस चुके थे कि उनके शवों की भी पहचान नहीं हो पा रही हैं। समाचार एजेंसी ANI के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार जिन भी लोगों की मौत हुई है उन सभी लोगों के DNA से उनकी पहचान की जाएगी।
जनरल विपिन रावत की पुत्री से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल बिपिन रावत की पुत्री से मिलने उनके घर भी पहुंचे थे। जनरल बिपिन रावत की छोटी पुत्री वकालत करती हैं और वह दिल्ली में मौजूद थी।