Sat. Nov 23rd, 2024

हेली समिट : एविएशन टर्बो फ्यूल पर वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत किया

अभिज्ञान समाचार/ऋषिकेश।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार की तीसरी हेलीकाप्टर समिट-2021 में भारतीय हेलीकाप्टर उद्योग के विकास में तेजी लाने और वायु संपर्क बढ़ाने पर चर्चा की गई। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने उत्तराखंड सरकार की ओर से एवियेशन टर्बो फ्यूल (एटीएफ) में लगने वाले वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि इस प्रयास से प्रदेश में नई हेली कंपनियां निवेश के लिए आगे आएंगी। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में शुक्रवार को हेलीकाप्टर समिट-2021 में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि भारत का विकास सभी राज्यों के सहयोग से मुमकिन है। उन्होंने कहा हमने भारत में हेलीकाप्टरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा आज उत्तराखंड में विभिन्न जगहों के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू की है, इससे जनता को तो लाभ मिलेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय में हेलीकाप्टर एक्सीलेटर सैल की स्थापना करने और देश में हेलीकाप्टर कोरिडोर विकसित किए जाने की बात कही गई। कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर हेली सेवा पोर्टल का बीटा वर्जन लांच किया गया। साथ ही सिविल हेलीकाप्टर आपरेशन के दिशानिर्देश के लिए हेली दिशा पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान हेलीकाप्टर आपरेशन के प्रोत्साहन के लिए नई नीति और हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज के रोड मैप भी जारी किए गए।

कम दामों पर जनता को हेली सुविधा देने पर कार्य कर रही सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन है। हम सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र के साथ हेलीकाप्टर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा हेलीकाप्टर सेवाओं को बढ़ावा देने से संबंधित आने वाली हर समस्या का समाधान करने के लिए हमारी सरकार तैयार है। उन्होंने कहा सरकार कम दामों पर जनता को हेली सुविधा देने पर कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *