Mon. Feb 3rd, 2025

12वीं की छात्रा को बनाया हवस का शिकार,वीडियो बना कई बार लूटी अस्मत

बागपत: बालैनी क्षेत्र के एक गांव की 12वीं की छात्रा के साथ सहपाठी छात्र ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद छात्रा का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। छात्रा ने बताया कि 26 दिसंबर को वह बालैनी के बाजार में सामान खरीदने आई थी, वहां पर उसके साथ पढ़ने वाला छात्र मिल गया।

छात्र उसे बहला फुसलाकर अपने साथ नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा से आगे एक कमरे में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। उसका अश्लील वीडियो भी बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इससे डरकर उसने परिजनों को घटना के बारे में नहीं बताया। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करके दोबारा बुलाने लगा और उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद छात्रा ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। पुलिस का कहना है कि सिंघावली अहीर गांव के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *