Mon. Apr 21st, 2025

कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत

सीरिया के एक उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने यह जानकारी दी। मनबीज शहर के बाहरी इलाके में कृषि श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास एक कार में विस्फोट हो गया।

अस्पताल कर्मचारी मोहम्मद अहमद ने बताया कि 17 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई तथा इनके अलावा 15 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। किसी भी समूह ने विस्फोट की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।

राष्ट्रपति बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ होने के बाद भी पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं। ‘सीरियन नेशनल आर्मी’ के नाम से जाने जाने वाले तुर्किये समर्थित गुटों का अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ के साथ टकराव जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *