Mon. May 12th, 2025

25 और 26 नवंबर को दून में होगी भाजपा की उत्तराखंड कार्यसमिति की बैठक

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड कार्यसमिति की बैठक 25 व 26 नवम्बर को देहरादून में होनी है। बैठक में राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की माने तो पार्टी ने चुनाव को देखते हुए अगले महीने तक के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। इसके मद्देनजर राज्य में प्रबुद्ध सम्मेलन और सभाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रांत व मंडल स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच बैठकें चल रही हैं। बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, पार्टी महासचिव और राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम व राज्य इकाई के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य उपस्थित होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *