Thu. Dec 5th, 2024

26 नवंबर को होगी यूटीईटी परीक्षा

अभिज्ञान समाचार/ रामनगर। शिक्षक पात्रता परीक्षा यूटीईटी 26 नवंबर को होगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। गुरुवार को शिक्षा परिषद के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बोर्ड अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – यूपी के साथ 20 हजार करोड़ का परिसंपत्ति विवाद सुलझा, 15 दिनों में निस्तारित होंगे सभी मामले

बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बार 29 शहरों में 178 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें दो पालियों में परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र www.ukutet.com पर अपलोड कर दिए हैं। बता दें कि इस बार यूटीईटी प्रथम के लिए 44973 अभ्यर्थी जबकि यूटीईटी द्वितीय के लिए 39878 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *