Fri. Apr 11th, 2025

हज यात्रा के लिए 26,786 आवेदकों का चयन,7 अप्रैल तक पहली किस्त होगी जमा

लखनऊ: हज सत्र.2023 के लिए 26,786 हज आवेदकों का चयन हो गया है। सभी आवेदकों को उनके चयन की सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भेज दी है।

कहा गया है कि सभी चयनित हज आवेदकों को हज खर्च के लिए प्रथम किस्त 81,800 रुपये 07 अप्रैल, 2023 तक हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में संचालित खाते में भेजनी होगी। हज कमेटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *