Fri. Apr 4th, 2025

3 साल :चारधाम यात्रा से पहले चारधाम यात्रा परिषद हो जाएगा गठित: धामी

देहरादून: अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि सरकार का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से पहले चारधाम यात्रा परिषद गठित हो जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि लैंड, थूक, लव जिहाद के खिलाफ करवाई किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है। बल्कि अराजक तत्वों के खिलाफ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए, वे सभी पूरे हुए। हमारी प्राथमिकता राज्य की डेमोग्राफी एवं उसके देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखने की है। समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाए। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में विकट परिस्थिति के दौरान भी जनता ने अपना हाथ हमपर रखा। हमारी पार्टी पर भरोसा जताया, जिसके लिए मैं हृदय से देवतुल्य जनता का धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *