Sat. Apr 19th, 2025

आतिशबाजी के दौरान आंखों में चोट लगने के कारण 48 लोग अस्पताल में भर्ती

हैदराबाद: दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के दौरान आंखों में चोट लगने के बाद 48 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल के अधीक्षक मोदिनी पंढरपुरकर ने बताया कि कुल 48 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य 40 लोगों को दवाएं दी गईं हैं और दोबारा बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती किए गए आठ लोगों में तीन बच्चे और पांच वयस्क शामिल हैं, उनमें से किसी को भी ऐसी बहुत गंभीर चोट नहीं लगी, जिससे आंखें खराब होने का खतरा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *