Sat. Nov 23rd, 2024

खुशखबरी: उत्तराखंड से तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड के लिए 2 नाम चयनित

अभिज्ञान समाचार/ उत्तरकाशी। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट और पिथौरागढ़ की शीतल का का नाम तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 के लिए चयनित हुआ है। 13 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन्हें सम्मानित करेंगे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने पीएम के दौरे को बताया निराशाजनक, हरीश रावत बोले; कांग्रेस के कराए विकास कार्यों का लोकार्पण कर लूट रहे वाहवाही

युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले इन पुरस्कारों के लिए उत्तराखंड से 2 नाम चयनित किए गए हैं। कर्नल अमित बिष्ट को पर्वतारोहण को बढ़ावा देने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्हें माउंटेनियरिंग के प्रति जागरूकता एवं उसके प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होंने 19 से ज्यादा चोटियों का सफल आरोहण किया है। कर्नल अमित ने आइटीबीपी के साथ भी कई चोटियों का सफल आरोहण कर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

यह भी पढ़ें- दून में पेट्रोल और डीजल 12-12 रुपए तक हुए सस्ते, आदेश जारी 

वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से नाता रखने वाली शीतल का पर्वतारोहण के लिए जज्बे को देखते हुए उन्हें मंत्रालय ने तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर 2020 के लिए चयनित किया है। बता दें कि शीतल के पिता टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बावजूद इसके आमतौर पर महंगे समझे जाने वाले माउंटेनियरिंग के लिए शीतल का जज्बा कभी कम नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *