Fri. Apr 11th, 2025

जवान की ट्रेन हादसे में मौत, एक महीने की छुट्टी लेकर लौट रहा था घर

अभिज्ञान समाचार/ चंपावत। उत्तराखंड ने आज अपना एक और जांबाज सैनिक खो दिया। एक महीने की छुट्टी लेकर घर आ रहा जवान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में जवान की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंपावत जिले के लोहाघाट में गोर्खा नगर निवासी गौतम बहादुर 33 पुत्र स्व. मनोज बहादुर 3 कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात थे। वह छुट्टी लेकर बुधवार को एक माह के लिए अपने घर आने के लिए ट्रेन में सवार हुए। मृतक के चाचा लाखन बहादुर ने कोटा सेना मु़ख्यालय के अधिकारियों से मिली सूचना का हवाला देते हुए बताया कि, गौतम ने देहरादून के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन किया हुआ था। बताया जा रहा है कि कोटा रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनें लगी हुई थी। जिसमें से एक में गौतम बैठ गए।

यह भी पढ़ें 👉🏻  देहरादून-टिहरी टनल निर्माण की डीपीआर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

ट्रेन चलने लगी तो गौतम को गलत ट्रेन में बैठने का पता चला। जिसके बाद वह चलती से उतरने का प्रयास करने लगे। ट्रेन से नीचे उतरते समय इस बीच उसके बैग का कुंडा ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और वह प्लेटफार्म में गिर कर ट्रेन के साथ घसीटते चले गया, जिसे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सेना के जवान गौतम का पार्थिव शरीर लेकर कोटा से रवाना हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *